Benefits Of Papaya

Image
  Benefits Of Papaya: पपीता खाने के जलन, कोलेस्ट्रॉल और वजन समेत ये 6 अद्भुत फायदे Health Benefits Of Papaya: पपीते को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. पपीते को आयुर्वेद में एक औषधी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. आपको बता दें कि सिर्फ पपीते को ही नहीं बल्कि इसके पत्ते और बीजों का भी इस्तेमाल आयुर्वेदिक उपचार के लिए किया जाता है. खास बातें पपीते में विटामिन सी पाया जाता है. पपीते में फाइबर के गुण पाए जाते हैं. इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद है पपीते का सेवन Benefits Of Papaya: पपीते के सेवन से शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाया जा सकता है. Health Benefits Of Papaya:  पपीते को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है.  पपीते  को आयुर्वेद में एक औषधी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. आपको बता दें कि सिर्फ पपीते को ही नहीं बल्कि इसके पत्ते और  बीजों  का भी इस्तेमाल आयुर्वेदिक उपचार के लिए किया जाता है. पपीते के सेवन से शरीर को कई  स्वास्थ्य  समस्याओं से बचाया जा सकता है. पपीते की एक अच्छी बात ये है कि ये हर मौसम में आसानी से मिल जाता है. पपीते ...

पालक के फायदे और नुकसान

 हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नए ब्लॉग पर आज के इस ब्लॉग में मै आपको बताने वाला हु की पलक के सेवन से कौन कौन से फायदे होते है  हम इससे होने वाले नुकसान के बारे में भी बताऊंगा  यदि आपको भी पालक खाना पसंद है और आप पालक के गुणों से अनजान है तो यह ब्लॉग पूरा जरुर पढ़े  तो चलिए शुरू करते है --

जैसा की आप जानते है की पालक में प्रचुर मात्रा में फाइबर होता है जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरुरी है |पालक  पलक का प्रयोग हम हरी पत्तेदार सब्जी के रूप में करते है और कच्ची पालक  भी खाते है | पालक पनीर से लेकर पालक की चाट तक बच्चो तथा सभी को पसंद आती है  | अगर आप रोज पालक खाते है तो इससे फायदे भी होंगे और नुकसान भी, फायदे और नुकसान के बारे में बताने के लिए हमारा यह लेख पूरा पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरुर करे |


रोज खाने के फायदे 

रोज पालक खाने से हमें बहुत सारे फायदे होते है जिनकी बात हम विस्तार से करेंगे 

मांसपेशियां होगी मजबूत- पालक के सेवन से हमारे  मांसपेशियां मजबूत होगी क्योकि इसमे फाइबर के अलावा आयरन भी पाया जाता है जो हमारे मांसपेशियों  को मजबूत करने में बहुत उपयोगी है |

कैंसर का खतरा होता है कम- पालक के सेवन से कैंसर होने का खतरा बहुत कम हो जाता है क्योकि इसमे  एंटीऑक्सीडेंट क्लोरोफिल और कैरोटेनॉयड्स की भरपूर मात्रा होती है। पालक में बीटा कैरोटीन और विटामिन सी की भी अच्छी मात्रा होती है। जिससे कैंसर होने के चांस बहुत कम है |

स्किन के लिए है बहुत उपयोगी- पालक हमारी त्वचा के लिए बहुत उपयोगी है पालक में मौजूद विटामिन e,c और एंटीओक्सिडेंट होता है जिससे हमारी त्वचा को फोड़े फुंसी और खुजली से दूर रखता है यदि आपकी आँखों के नीचे काले घेरे है तो पालक के  सेवन से डार्क सर्कल से छुटकारा पा सकते है | और स्किन में झुर्रिया नहीं पड़ती जिससे आप और भी खुबसूरत दिखते है |

खून को बढाता  है पालक - आपको बताते चले की पालक का सेवन आपके खून में हिमोग्लोबिन के स्तर को बढाता है जिअससे आपके शरीर में खून की कमी नहीं होती तो आपका शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है | गर्भवती महिलाओ को पालक का सेवन जरुर करना चाहिए जिससे शरीर में हिमोग्लोबिन का स्तर बराबर रह सके | जिससे कमजोरी महसूस न हो |

वजन घटने में सहायक-  यदि आपका वजन ज्यादा है तो आप वजन घटने के लीये पालक का सेवन कर सकते है | वजन घटने के लिए आपको कम कैलोरी वाले खाद्य खाने चाहिए और पालक में कम कैलोरी होती है जो वजन घटने में सहायक है 

आँखों के स्वास्थ्य के लिए- आँखों के लिए पालक  का सेवन बहुत लाभकारी है | यदि आपकी आँखों से पढ़ते वक्त आशु  निकलते है और आपको देखने में परेशानी होती है तो आप पालक का सेवन करिए निश्चित फायदा क्योकि पालक में विटामिन e और विटामिन आ पाया जाता है जो आँखों के लिए बहूत लाभदायक  है | इसके अलावा, पालक में ल्यूटिन (Lutein) और जियाजैंथिन (Zeaxanthin) नामक यौगिक पाए जाते हैं। ल्यूटिन और जियाजैंथिन का सेवन एंटीऑक्सिडेंट गुण की तरह कार्य करता है, जो मैक्युला (रेटिना का केंद्र बिंदु) में पिगमेंट डेनसिटी को सुधारने में अहम भूमिका निभा सकता है|

हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए- हड्डियों को स्वाथ्य रखने के लिए सबसे आधिक जरुरत होती है कैल्सियम की जो हड्डी बनाने से लेकर विकाश आदि के लिए उत्तरदायी माना जाता है  और पालक में कैल्सियम भी पाया जाता है पालक में कैल्शियम और विटामिन के पाए जाते हैं, इसलिए हड्डियों के स्वास्थ्य को बरकरार रखने के लिए आप पालक को दैनिक आहार में शामिल कर सकते हैं 

हार्ट अटैक के खतरे कमो कम करता है पालक

पालक में मौजूद खनिज लवण  और पोषक तत्व हार्ट अटैक के खतरे को कम करता है 
पालक में निम्न लिखित तत्व होते है 
  • पोषक तत्वमात्रा प्रति 100 ग्राम
    पानी91.40g
    एनर्जी23 kcal
    प्रोटीन2.86 g
    कुल लिपिड (वसा)0.39 g
    कार्बोहाइड्रेट3.63 g
    फाइबर, कुल डाइटरी2.2g
    शुगर, कुल0.42 g
    मिनरल
     कैल्शियम99mg
    आयरन2.71 mg
    मैग्नीशियम79 mg
    फास्फोरस49mg
    पोटेशियम558mg
    सोडियम79mg
    जिंक0.53mg
    विटामिन
    विटामिन सी, कुल एस्कॉर्बिक एसिड28.1 mg
    थायमिन0.078 mg
    राइबोफ्लेविन0.189 mg
    नियासिन0.724 mg
    विटामिन बी-60.195 mg
    फोलेट, डीएफई194μg
    विटामिन बी-120.00μg
    विटामिन ए, आरएई469μg
    विटामिन ए, आईयू9377IU
    विटामिन ई (अल्फा-टोकोफेरॉल)2.03mg
    विटामिन डी (डी2+डी3)0.0 μg
    विटामिन डी0 IU
    विटामिन के, (फिलोक्यूनोन-phylloquinone)482.9μg
    लिपिड
    फैटी एसिड, टोटल सैचुरेटेड0.063g
    फैटी एसिड, टोटल मोनोअनसैचुरेटेड0.010 g
    फैटी एसिड, टोटल पॉलीअनसैचुरेटेड0.165g
    फैटी एसिड, टोटल ट्रांस0.000g
    कोलेस्ट्रॉल0 mg
    कैफीन0mg

आशा करता हु की पूरा लेख पढ़ने के बाद आप समझा गए होंगे की पालक ख्गाने के क्या फायदे होते है यदि हमारी जानकारी से फायदा मिला हो तो एक प्यारा कमेंट जरुर करे और अपने दोस्त के साथ शेयर जरुर करे   तो जल्द ही मिलते है किसी नइ जानकारी के साथ  तब तक के लिए नमस्कार | 

                                                                                                                                                    धन्यवाद 

Written And compose by  ADARSH KUMAR

Comments

Popular posts from this blog

एलोवेरा (घृतकुमारी) के गुण और फायदे | Alovera Benafits and uses

pyaj ke gun प्याज के गुण onion

Benefits Of Papaya